कोंच/जालौन।आपूर्ति विभाग की मनमानी कार्यशैली का खामियाजा गरीब और बेेसहारा लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिससे शासन की गरीबों के कल्याण की मंशा में पलीता लग रहा है और योजनाओं पर सवालिया निशान भी। ग्राम पचीपुरी की रहने वाली निहायत ही गरीब विधवा राधा पत्नी स्व. अरविंद ने एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसका अंत्योदय कार्ड सं. 216520326007 बना था जिससे खाद्यान्न प्राप्त कर वह अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करती आ रही थी। उसके पास आमदनी का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है लेकिन आपूर्ति विभाग ने उसका कार्ड ही निरस्त कर दिया है जिससेे वह आवश्यक वस्तुएं प्राप्त नहीं कर पा रही हैै। उसने अपना कार्ड बहाल किए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने एआरओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देेश दिए हैं।