सड़क से लेकर संसद तक व्यापारियों की आवाज थे पंडित श्याम बिहारी मिश्रा – संतोष गुप्ता

उरई। व्यापारी नेता एवं चार बार के पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा जी के निधन पर सारा व्यापारी समाज आहत एवं स्तब्ध है उनके निधन पर मंगलवार को स्थान शंकर वेंकट हॉल राठ रोड उरई में व्यापार मंडल जनपद जालौन द्वारा आयोजित कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त व्यापारियों एवं पदाधिकारियो ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि स्व पंडित जी ने व्यापारियों की हक की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी इसी वजह से पंडित जी एक छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी तक की आवाज बने। उनके निधन से सारा व्यापारी समाज आहत एवं निरीह हो गया है। आज उनके प्रयासों से व्यापरियों का एक मजबूत संगठन देश मे खड़ा हुआ। जिस कारण बिक्री कर, आवश्यक वस्तु अधिनियम, इंस्पेक्टर राज जैसे काले कानूनों के मामले में सरकारों को झुकने पर मजबूर किया। वह जीवन पर्यन्त व्यापारियों के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहें। पूर्व जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी ने कहा कि पंडित जी ने व्यापरियों की समस्यओं को लेकर कई बार लाठियां भी खाई एवं जेल भी गए। उनके जैसे नेता के निधन से सम्पूर्ण व्यापार जगत अपने आप को अनाथ सा महसूस कर रहा है।
श्रद्धांजलि सभा में कोरोना के कारण स्व० पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे दर्जा प्राप्त मंत्री श्री हनुमान मिश्रा के निधन, कालपी नगर अध्यक्ष रवींद्र नाथ गुप्ता के माता जी के निधन, कालपी कार्यकारणी के प्रदीप सिंह के निधन, रामपुरा कार्यकराणी के पंकज सोनी के निधन एवं कोंच व्यापार मंडल के संरक्षक अनंते सराफ के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की एवं उनके परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में जिला महामंत्री विजय बाजपेयी, राघवेंद्र गुप्ता, रानु, जिला उपाध्यक्ष नीलम सोनी, प्रदीप गुप्ता, हरिओम शिवहरे, जिला संगठन मंत्री जीतू यादव, मनोज पोरवाल, सुधीर पुरवार, प्रदीप महाराज, जिला मंत्री मनोज रायजादा, शिवम गुप्ता, नगर अध्यक्ष साजिद ख़ाँन, नगर महामंत्री राजू सरदार, नगर उपाध्यक्ष रविंद्र नीखरा, बृजकिशोर गुप्ता, बबलू गुप्ता, शंकर वेंकट हॉल के संजय टिकरिया, युवा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन, नगर उपाध्यक्ष आदर्श रेजा, मृदुल साकेत नीखरा एवं अन्य बन्धु उपस्थित रहें।