उरई के शुभम पटेल का चार्टर्ड अकाउंटेंट में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल

उरई। उरई के शुभम पटेल का चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) में चयन हुआ। आपको बता दें शुभम पटेल नगर के एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन रमेश कुमार पटेल के बेटे हैं। वैसे तो शुभम पटेल का पैतृक गांव कोंच तहसील के अंतर्गत ग्राम बस्ती हैं। शुभम की इस सफलता से उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है।
इसी क्रम में बेटे शुभम पटेल के सीए में चयन होने पर नगर के सनराइज होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमे शुभम ने अपने विषय में बताया कि मेरी पूरी पूरी शिक्षा लखनऊ में हुई। जहां पर हाईस्कूल व इंटर सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ से किया एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम किया। शुभम की माता जी राजकुमारी पटेल जो की ग्रहणी है। शुभम पटेल ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माँ पिता व गुरु दिया। अपने बेटे की इस सफलता से माता पिता व अन्य रिश्तेदार व साथीगण बेहद खुश हैं इस दौरान शुभम की माँ ने अपने बेटे की सफलता फूल माला पहनाकर मुँह मीठा कराया साथ ही शुभम ने एक संस्कारी बेटे की तरह दोनों के चरण वंदन किये और उनका आशीर्वाद लिया।