तहसील दिवस पर आई शिकायतों का निस्तारण मौके पर जा कर ही करें : एडीएम

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) सम्पूर्ण तहसील समाधान पर आई शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर ही करे, फर्जी निस्तारण न करे। अगर फर्जी शिकायत निस्तारण की सूचना मिलती है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये दिये। इस दौरान मात्र 34 शिकायते दर्ज की गयी। जिसमे पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने की। इस दौरान उन्होने कहा कि तहसील दिबस पर आई शिकायत के निस्तारण मे किसी भी प्रकार लापरवाही न बरते।शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर करे।फर्जी निस्तारण न करे। अगर इस प्रकार की कोई भी शिकायत मिलती है। तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मात्र 34 शिकायते दर्ज की गयी। जिसमे सर्वाधिक शिकायते राजस्व विभाग की दर्ज की गयी। जिसमे राजस्व की 14, पुलिस की 09 विकास 02, डूडा की 02 सहित कृषि पूर्ति और जलसंस्थान की एक एक शिकायत दर्ज की गयी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश सिंह सीओ उमेश पांडे कोतवाल शैलेंद्रसिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।