सरेराह महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा मँहगा, दर्ज हुई एफआईआर

कोंच (पीडी रिछारिया) सरेराह महिला का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करना एक ‘मजनू’ को उस वक्त भारी पड़ गया जब महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा विधिक कार्रवाई कर दी। महिला ने शोहदे पर यह भी आरोप लगाया कि अलग अलग नंबरों से मोबाइल कॉल कर उक्त शोहदा अश्लील बातें कर उसे लगातार परेशान करता आ रहा है। महिला के पति की अगर मानें तो आरोपी ने ढाई घंटे में 387 बार पत्नी के मोबाइल पर कॉल की है।
कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पिछले दो-तीन वर्षों से मोहल्ले का ही रहने वाला शहजाद अपने अलग अलग नंबरों से उसके मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें कर उसे लगातार परेशान करता आ रहा है जिसको लेकर वह उसके तमाम मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल चुकी है। 23 जुलाई की सुबह वह दूध लेने के लिए दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते में शहजाद ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो शहजाद ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर मौके पर आए उसके पति के साथ भी शहजाद ने गाली गलौज की। इसकी शिकायत उसने 1090 हेल्पलाइन नंबर पर भी की थी। महिला ने पुलिस को बताया था कि इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दिसंबर 2020 में भी उसने शहजाद की शिकायत पुलिस से की थी जिसको लेकर पुलिस ने उन दोनों के बीच सुलह समझौता करा दिया था, लेकिन उसके बाद भी शहजाद लगातार उसका पीछा कर मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बातें करता है। गुरुवार को पुलिस ने मामले में आरोपी युवक शहजाद उर्फ लला निवासी मोहल्ला पटेलनगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई की है।