श्रम विभाग में पंजीकरण के नाम हो रही लूट को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापान

उरई/जालौन। जिला मुख्यालय स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में मजदूरों से पंजीकरण के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग उठाई है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका के नेतृत्व में प्रवीण कुमार रायकवार, राजकुमार सोनी, हरनारायण वर्मा, प्रताप वर्मा, जीतू अहिरवार, मुन्ना लाल, संगीता वर्मा, रामकुमार कुशवाहा, विजय निगम, दिनेश वर्मा चिल्ली, जगदीश गुप्ता, जयशंकर निरंजन, महेंद्र कुमार ददरी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि मजदूर हरनारायण वर्मा पुत्र लीलाधर वर्मा निवासी नया रामनगर उरई से श्रम विभाग में कार्यरत अरुण श्रीवास्तव ने पंजीकरण के नाम पर 300 रुपये लिए जबकि विभाग में तैनात सुनील कुमार द्वारा 90 रुपये रिश्वत के रुप में लिए गये। जिसका वीडियो भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है यह मजदूर एक बार पूर्व में शिकायत कर चुका है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका ने जिलाधिकारी से मांग की है कि श्रम विभाग कार्यालय द्वारा मजदूरों के पंजीकरण और कार्ड बनाने के नाम पर हो रही लूट को रोका जाये तथा जिन कर्मचारियों ने पंजीकरण के नाम पर पैसा वसूली की है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में लूट खसोट का धंधा बंद नहीं करवाया गया तो इसके लिए आम आदमी पार्टी को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।