अतिक्रमण करने से रोका तो कर दी मारपीट, डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

कोंच/जालौन। अवैध अतिक्रमण करने से रोकने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित जिले के आला अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी थी। इस मामले को लेकर डीएम ने सीओ को मौके पर जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
गोपालजी पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम कैलिया ने तमाम जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दबंग पड़ोसियों ने अवैध रूप से चबूतरा व छज्जे का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है, उसने जब विरोध किया तो उक्त दबंगों ने 8 जनवरी को गाली गलौज कर लाठी डंडों से उसके पिता व भाई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि उक्त दबंग लोग अपनी घर की महिलाएं आगे कर देते हैं जो उसके घर पर कूड़ा आदि आपत्तिजनक सामान फेंकती रहती हैं तथा हर समय लड़ने पर आमादा रहती हैं। उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा उसे ही पुलिस परेशान कर रही है। उक्त मामले को लेकर जिलाधिकारी ने सीओ को मौके पर जांच करने और आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सदर विधायक ने भी पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु सीओ से कार्रवाई करने को कहा है।