कुठौन्द के पत्रकारों ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन

कुठौन्द। विकासखंड कुठौन्द में एसडीएम गुलाब सिंह को कुठौंद क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन एडीएम जालौन को दिया गया और ज्ञापन के आधार पर अपनी बात कही जिसमें कहा गया की मंडी चौकी इंचार्ज उरई के द्वारा पत्रकार के साथ अनैतिक तरीके से वर्ताव किया जा रहा है तथा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी भी दी जा रही है। जो कि निहायत गलत तरीका चौकी इंचार्ज अपना रहे। इसलिए मुख्यमंत्री से कुठौंद क्षेत्र की मीडिया का उद्बोधन है इस तरह की उद्दंडता भरी कार्य शैली के आधार पर इनको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को न्याय दिलाया जाए यदि हम लोगों की आवाज दबाने की कोशिक करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए किसी से हम लोगों को भावना नहीं रखते हैं हम लोगों का कार्य समाज को आईना दिखाने का हमेशा भर कस प्रयास रहता है और बुराइयों को दूर करने का हमेशा ईमानदारी के साथ और संघर्ष के साथ खबरों का प्रकाशन करना सामने आने वाली आपदाओं का सामना करना देश में हो रही अच्छाईयाँ तथा बुराइयों का खुलासा करना आदि कार्य मैं सहयोग प्रदान करना चौथे स्तंभ का कर्तव्य बनता है जिसे पुलिस विभाग द्वारा उत्पीड़न करने का काम प्रारंभ कर दिया ताकि चौथा स्तंभ अपने आप है के कारण टूट के गिर पड़े और हमारी अच्छाई और बुराई की किसी को जानकारी हासिल ना हो सके सिर्फ हमारा ही हमारा जलवा कायम रहे एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अनूप मिश्रा, दिलीप दुहौलिया (प्रधान) पवन शर्मा, राजकुमार तिवारी, अरूण तिवारी, देवेंद्र सिंह राठौर, आर पी वर्मा, आदित्य कुमार शुक्ला, अमित कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र यादव, आशुतोष उपाध्याय, राम जी व्यास यूपी हेड आदि की मौजूदगी में पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में ज्ञापन दिया गया।