उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
आम रास्ते पर अतिक्रमण करने को लेकर एसडीएम से की शिकायत

कोंच (पीडी रिछारिया) आम रास्ते पर अवैध तौर पर अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत करते हुए इलाके के लोगों ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मोहल्ला गांधीनगर पूर्वी के दर्जन भर से अधिक लोगों ने वार्ड सभासद बसपा नगर अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा के साथ सोमवार को एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया कि सागर चौकी के ठीक सामने वहां रहने वाले लोगों के आवागमन के लिए वर्ष 1953 में धोबी घाट के नाम से एक पुल बनाया गया था। उक्त पुल तक पहुंचने के लिए जो आम रास्ता नियत है उस रास्ते पर मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने ताकत के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे आवागमन व अन्य आवश्यक कार्यों में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। मामले को लेकर लोगों ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।