अखिल विद्यार्थी परिषद ने “मानवता की दीवार मिशन” का किया उद्घाटन
इस मिशन मे सभी के सहयोग करने की संगठन ने की अपील

जालौन (बृजेश उदैनिया) ज्ञान, शील, एकता के साथ मानव सेवा के उद्देश्य के लिये मानव सेवा परमो धर्मा: का भाव रखने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जालौन द्वारा अनिश्चित समय के लिए मुरलीमनोहर तालाब पर मानवता की दीवार का उद्घाटन किया गया। जिसमें यदि किसी के पास कपड़े और किताबें जो भी अधिक हो वो यहाँ दे जाये जिससे जरुरतमंद लोगों को इनका लाभ मिल सके। इतना ही नहीं यदि आवश्यकता पड़े तो वह यहाँ से ले भी जाएं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अच्छी पहल शुरू की गई। जिसमें मानव सेवा परमो धर्मा के तहत जरुरत मंद लोगों को किताबे कपड़े आदि मिल सके जैसे कि कोई मेधावी छात्र अच्छी पुस्तक पढ़ने के लिये उत्सुक है और वह पुस्तक किसी अभाव के चलते खरीद नहीं पा रहा हैं। ऐसे लोगो को इस मिशन के तहत अच्छा लाभ मिल सकता है जिसके तहत मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मानवता की दीवार का उद्घाटन नगर के पक्के तालाब पर किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सागर गुप्ता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य हर्ष गुप्ता, नगर मंत्री आदित्य हृदय कैलिया, कीर्तिमान श्रीवास्तव, शिवम सेंगर, गोपाल बाथम, अंकुश यादव, अभय तिवारी, प्रशांत सोनी, सुमित पांचाल, प्रियांशु खेमरिया एवं नगर इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।