– विजयी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित उरई/जालौन। हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ महिला शक्ति मोबाइल प्रभारी एसआई रानी गुप्ता द्वारा सरस्वती माता की पूजा करके किया गया। महिला जिला अध्यक्ष संगीता पटेल ने एसआई रानी गुप्ता का स्वागत किया। तत्पश्चात हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान उरई द्वारा रश्मि पाल, श्रीमती प्रवीणा यादव, ममता दीक्षित जी को मिशन शक्ति अभियान के तहत मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसआई रानी गुप्ता, रश्मि पाल, श्रीमती प्रवीणा यादव एवं ममता दीक्षित जी ने सभी प्रतियोगियों को प्रतिभागी सर्टिफिकेट प्रदान किए। सर्टिफिकेट पाकर सभी प्रतियोगियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार हरि कुमार अनुरागी को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार सृष्टि दीक्षित एवं तृतीय पुरस्कार रूबी यादव को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार स्वाति सिंह, आकांक्षा शुक्ला, मेहर पूजा, मेहर प्रिंसी एवं प्रगति निरंजन को मुख्य अतिथि एसआई रानी गुप्ता ने दिए। इस कार्यक्रम में हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के बुंदेलखंड अध्यक्ष डॉ शिवकुमार पांचाल, रोहित गुप्ता जिला प्रभारी, अनिरुद्ध विश्नोई जिला संगठन सचिव, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार इमिलिया, जिला सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।कार्यक्रम संचालन जिला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय पांचाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसआई रानी गुप्ता ने महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी । उन्होंने 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी रोहित गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कहा हमारे जिले में छुपी हुई प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उनको एक मौका मिलना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा उभर कर समाज एवं देश-दुनिया के सामने आ सके। हमारी संस्था का यह एक छोटा सा प्रयास है। इस तरीके के कार्यक्रम निकट भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे। बुंदेलखंड अध्यक्ष डॉ० शिवकुमार पांचाल ने कहा की जो भी महिलाएं, बालिकाएं, बालक हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान से जुड़ना चाहते हैं वह संगठन सचिव श्री अनिरुद्ध विश्नोई जी से संपर्क कर सकते हैं। हम सभी का यह संयुक्त प्रयास है कि समाज में महिलाएं आगे बढ़े और उनका जो विशेष स्थान है उसको प्राप्त करें।