उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कालपी में एसडीएम सहित राजस्व कर्मियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कालपी/जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में तीसरे चरण में उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार सहित नायब तहसीलदार सहित राजस्व कर्मचारियों को चिकित्साधीक्षक डा. समीर प्रधान की देखरेख में कोरोना वैक्सीन लगवाई गई तथा लोगों से इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस दौरान करीब उन्यासी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
शुक्रवार को तीसरे चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में साढे़ बारह बजे पहुंचे उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद चिकित्साधीक्षक डा. समीर प्रधान की मौजूदगी में कहा कि उन्होंने आज यह वैक्सीन ली है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। न ही उनके स्टाफ को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ है। देश के वैज्ञानिकों द्वारा सुरक्षित वैक्सीन तैयार की गई है जिसका जब नंबर आए जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे तक मेडिकल आब्जर्वेशन में रखा गया। मालूम हो कि इससे पूर्व 16 जनवरी को प्रथम अभियान में अस्सी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी तथा आज दूसरे चरण में निनयानवे लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई तथा आज तीसरे चरण में उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के अलावा नायब तहसीलदार पंकज यादव, सलीम स्टेनो, हरेंद्र सिंह, लेखपाल, पन्नालाल, रामजी सिंह, मुन्नालाल, लक्ष्मीकांत सहित उन्यासी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. एसडी चौधरी व एसएमओ पोलियो के अलावा डा. सुंदर सिंह, डा. उदय, डा. गोपाल जी द्विवेदी, रविंद्र सिंह परमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button