भाई की त्रयोदशी भोज न कर, लिया तीन कन्याओं के विवाह कराने का संकल्प
लोगों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश, समाज ने सम्मानित किया

कोंच/जालौन। नगरपालिका परिषद के सभासद भाजपा नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के असमय निधन पर उनके परिवार ने त्रयोदशी भोज नहीं करने और इस पर ख़र्च होने वाले धन से तीन गरीब कन्याओं की शादी कराने के फैसले को सर्वत्र सराहना मिल रही है। यादव समाज द्वारा इस फैसले का स्वागत करते हुए दिवंगत धर्मेंद्र के अनुज सुनील यादव का सम्मान भी किया है। बुधवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार के धैर्य धारण हेतु कामना की।
नगर पालिका परिषद कोंच की पूर्व सभासद राजेश्वरी यादव के ज्येष्ठ पुत्र पालिका सभासद एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का असमय ही बीमारी के चलते 28 अक्तूबर को दुखद निधन गया था। उनकी आत्मशांति हेतु बुधवार को दोपहर 2 बजे उनके निज निवास प्रताप नगर पर आयोजित हवन पूजन व श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत धर्मेंद्र को भावसिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित किए। न केवल भाजपा बल्कि अन्य दलों के भी तमाम लोगों ने वहां पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। संचालन राजेंद्र द्विवेदी ने किया।
इस दौरान शंभूदयाल स्वर्णकार, प्रेमनारायण वर्मा, डॉ. पीडी चंदेरिया, मीरा चंदेरिया, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, अमित यादव, अमित शुक्ला, ऋषभ सीरौठिया, रामजी देवगांव, मिरकू महाराज, सुधीर सोनी, ज्ञानेंद्र सेठ, ब्रजेंद्र मयंक, रामप्रकाश यादव, आनंद शर्मा अखिल, दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव, कमलेश चोपड़ा, सभासद दंगल सिंह यादव, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दिवंगत धर्मेंद्र के परिजनों द्वारा लिए गए फैसले के बाबत कढोरेलाल यादव ने बताया कि धर्मेंद्र का त्रयोदशी भोज करने के बजाए उनके परिवार ने तीन गरीब कन्याओं की शादी करने का फैसला लिया है। इसका उद्देश्य त्रयोदशी भोज जैसी कुरीति को समाप्त कर समाज को सकारात्मक संदेश देना है कि त्रयोदशी पर खर्च होने वाले धन का सदुपयोग जरूरतमंदों की मदद करना कहीं अधिक श्रेयस्कर है। इस फैसले का उनके समाज के लोगों ने स्वागत किया और भरी सभा में धर्मेंद्र के छोटे भाई सुनील यादव को सम्मानित किया।