पुलिस प्रशासन ने कालपी कॉलेज कालपी का किया निरीक्षण

कालपी। गुरुवार को अतिरिक्त निरीक्षक ने डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत देकर कहा कि भविष्य के लिए समय बहुत कम होता है।
सूत्रों की मानें तो विगत कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन को नगर के एक मात्र डिग्री कालेज कालपी कालेज कालपी में छात्रों की अराजक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। इसी के चलते गुरुवार को अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कॉलेज में दस्तक दी। इस दौरान उन्होने कक्षाओ के बाहर घूम रहे छात्र छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य बनाने और अपने तथा परिजनो की उम्मीद को पूरा करने का यही समय है और इसको बरबाद कर दिया तो वह जिन्दगी भर पछतायेगे।
इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक ने कालेज के प्राचार्य डा0 सूर्य नारायण सिंह से अनुशासन बनाये रखने की अपील की और कहा कि अगर पुलिस की जरूरत पडे तो वह माँग सकते हैं पर कालेज की व्यवस्था खराव न हो। वही पुलिस की अचानक आमद से अराजक छात्र सकते में और पुलिस की नसीहत और चेतावनी से उनका जोश ठन्डा पड़ा है।