ग्राम ब्यौना राजा में मूलचंद्र निरंजन के पुनः विधायक बनने पर बांटी गई मिठाई

कोंच (पीडी रिछारिया) हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में माधौगढ़-कोंच विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मूलचंद्र निरजंन की दोबारा हुई ऐतिहासिक जीत पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और युवाओं में खुशी की लहर देखी गई। इस जीत को लेकर नदीगांव ब्लॉक के ग्राम ब्यौना राजा में मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की गई।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्कल बुंदेला की अगुवाई में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री शिवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता ने योगी जी के कार्यों से खुश होकर और भाजपा की नीतियों में भरोसा जता कर दोबारा सरकार बनवाई है। बाबा ने प्रदेश में गुंडों बदमाशों को जेल की सलाखों में भेजने का काम किया है। योगी सरकार में कानून का राज कायम है। उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता को भी बधाई दी। इस दौरान अध्यक्ष पुष्कल बुंदेला, महामंत्री शिवेंद्र द्विवेदी बसीठ, मंडल उपाध्यक्ष ब्रजबिहारी पाल, मीडिया प्रभारी नंदलाल चौरसिया आदि मौजूद रहे।