ग्रामीणों ने विधायक से की मांग, बनवाई जाए जर्जर लिंक रोड

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कोंच तहसील क्षेत्रांतर्गत विकास खंड नदीगांव के ग्राम खुर्द कैलिया से कोंच-नदीगांव मुख्य सड़क को जोड़ने बाले जर्जर संपर्क मार्ग का नए सिरे से निर्माण कार्य कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने विधायक से की है। विधायक ने भी लगे हाथ ग्रामीणों को जल्द निर्माण का भरोसा दे डाला।
ग्राम प्रधान श्यामू कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीण भारत सिंह, भगवान सिंह, मोतीलाल, शंकर सिंह, बृजकिशोर, मनोज, सुनील,विवेक, योगेंद्र, जितेंद्र, रामप्रकाश, नारायणसिंह, धर्मेन्द्र, राजकिशोर, महेश, रवींद्र आदि ने बुधवार को कोंच-माधौगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र निरंजन को मांग पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव को कोंच-नदीगांव मुख्य सड़क से जोड़ने बाला संपर्क मार्ग रखरखाव नहीं होने के कारण जर्जर हालत में पहुंच गया है और पूरी तरह उखड़ा पड़ा है जिसके चलते बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों एवं मरीजों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में तो उक्त रास्ता तय करना जंग जीतने जैसा होता है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोंच क्षेत्र के लगभग सभी मुख्य मार्गों व संपर्क मार्गों में ज्यादातर का निर्माण कार्य करा दिया गया है। जो मार्ग छूटे हैं उनका भी निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा। बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से क्षेत्रवासियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराना जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।