उरई/जालौन। आज उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय द्वारा जनपद में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर गुलाम मुस्तफा उर्फ सद्दाम खान कादरी गुलौली के नाम की घोषणा की गई। जनपद के युवाओं को जैसे ही यह खबर लगी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
सद्दाम खान कादरी गुलौली के पूर्व प्रधान असलम खान के पुत्र हैं और युवा कांग्रेस संगठन में बूथ सदस्य से संगठन चुनाव में शामिल होकर शुरूआत की। उसके बाद युवा कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व द्वारा युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के बुंदेलखंड कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई जिस पर काम करने के तौर तरीकों से सद्दाम ने नेतृत्व और युवाओं का विश्वास जीत लिया जिसके बाद आज युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बना दिया गया। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अमित पांडेय उसरगांव, रिपुंजय उपाध्या, दीपांशु समाधिया, ऋषभ चतुर्वेदी, हेमंत रिछारिया, गोपाल जी वर्मा, संतोष चौहान, मैराज मिर्जा, राहुल पांडेय, राम सिंह चौहान, अंकित गुप्ता, हेमंत कुलश्रेष्ठ, आदित्य नगाइच, फहीम अहमद, आमिर खान, आरिफ मंसूरी, मधुर चतुर्वेदी, मयंक पाठक, आशु राज, सुल्तान अली, ब्रजेश कुशवाहा, आमिर मोहम्मदाबाद, सरताज शेख, आदिल कालपी, मकसूद खान सहित सैकड़ों युवाओं ने बधाई दी।