खानकाह शरीफ मामले में डीएम व एसपी से प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

उरई (जालौन) बीते दिनों कालपी की खानकाह शरीफ में कब्जे को लेकर मद्दे खां व सैयद गयासुद्दीन के पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने खानकाह शरीफ को अपने कब्जे में लेकर गेट पर ताला लगा दिया था और किसी को भी वहां आने-जाने पर रोक लगा दी थी। एहतियात के तौर पर वहां भारी फोर्स तैनात कर दिया गया था जो अभी भी मुस्तैदी रखते हुए खानकाह शरीफ की कमेटी को लेकर चल रहे विवाद को पूरी तरह से खत्म करने की पहल हिंदुस्तान के बड़े सज्जादा नसीन सैयद सिबतेन हैदर बरकती बड़ी सरकार महरहरा शरीफ एटा ने की।
गुरुवार सुबह वो अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार से मिले इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एडीएम के अलावा कालपी एसडीएम व सीओ भी मौजूद रहे। सज्जादा नशीन ने डीएम एसपी को आश्वासन दिया की खानकाह शरीफ में अब कोई भी विवाद नहीं होगा। यह आश्वासन मिलने के बाद डीएम ने भी आश्वासन दिया कि 20-25 लोगों की कमेटी गठित करके वहां नमाज व धार्मिक कार्य शुरू कर दिए जाए। पर कमेटी में उन लोगों को ना रखा जाए जो बवाल वाले मामले में आरोपी है या फिर वह बवाल के वक्त वहां मौजूद रहे हैं। कमेटी में कोई भी विवादित व्यक्ति नहीं होना चाहिए। जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने भी हामी भरी और प्रशासन की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। विश्वास सज्जादा नशीन ने बताया डीएम साहिबा ने कहा है कि इस तारे मुद्दे को लेकर एक तत्कालीन कमेटी बनाकर काम करवाया जाए। जिससे कि इसमें कोई बवाल या अराजकतत्व विवाद न करें और कार्य सही तरीके से हो जाए।