दयानंद वैदिक कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) रविवार दिनाँक 13 मार्च 2022 को दयानंद वैदिक कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पांडे व कार्यक्रम अधिकारियों डॉ माधुरी रावत व नीता गुप्ता द्वारा सरस्वती मां के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सेविकाओं को मुश्किल परिस्थितियों में साहस से काम लेने को कहा और सांस्कृतिक विविधता में एकता के साथ रहने को महत्व बताया और एनएसएस को अपने जीवन में उतारने को कहा। डॉक्टर नीता गुप्ता ने सात दिन में हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह समिति के प्रभारी डॉ राजेश पालीवाल डॉ हर्ष गर्ग नील रतन नमो नारायण हृदयकान्त सुभाष शूची सहित कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डॉक्टर माधुरी रावत ने मंच का संचालन किया।
वहीं दूसरी ओर अजनारी में चल रहे विशेष शिविर छात्र इकाई का समापन भी रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र मोहन यादव ने 7 दिन के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉक्टर सुरेंद्र यादव द्वारा मंच का संचालन किया गया।