विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, धंजा के माणिक अव्वल

कोंच/जालौन। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत नदीगांव विकास खंड स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कनासी पर संपन्न हुई जिसमें 102 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमे प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंजा के माणिक चंद्र ने प्राप्त किया। 50 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं बॉक्स वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित नदीगांव खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व अतिथि डॉ. जयप्रकाश शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है। वहीं प्रतियोगिता के बाद बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल का उन्होंने अवलोकन कर छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार देते हुए शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उक्त प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल धंजा के प्रधानाध्यापक रामशंकर छानी व विज्ञान शिक्षक के निर्देशन में स्कूल के तीन बच्चों ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया।