तालाब की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे की शिकायत नगर पंचायत अधिकारी से की

उरई। एट नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी तालाब की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत नगर पंचायत अधिकारी को करते हुए कब्जा हटवाये जाने की गयी है।
कस्बा एट नगर पंचायत अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अरविंद कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह कस्बा एट ने बताया है कि वह कस्बे का रहने वाला है और वर्तमान समय जिला पंचायत सदस्य पहाड़गांव पूनम का प्रतिनिधि है। यह भी बताया कि कस्बा एट के रहने वाले रामप्रकाश उर्फ माऊ एवं उनके पुत्रगण सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा मकान निर्माण कर चुके है।
शिकायत करने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया कि मकान निर्माण होने से पहले नगर पंचायत कार्यालय को अवगत करवाया गया था इसके बाद भी अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी जिससे उसके हौसले बुलंद हो गये और उसने तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण करवा डाला है।शिकायत कर्ता ने अवैध निर्माण हटवाये जाने की मांग नगर पंचायत अधिकारी एट से की है।