उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
प्री-बोर्ड के साथ वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू

कोंच (पीडी रिछारिया)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार कोंच के एसआरपी इंटर कॉलेज में बुधवार से कक्षा 6 से 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं हैं। यह परीक्षा 2 मार्च तक जारी रहेंगीं। प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर परीक्षाएं विधिवत् चालू हो गई हैं। सभी छात्र छात्राएं समय पर विद्यालय में आकर परीक्षा में प्रतिभाग करें, जो छात्र विद्यालय में परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे उनको अगली कक्षा में प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। विद्यालय में स्वच्छतापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षाएं विधिवत जारी हैं।