उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कालपी में काँग्रेसियों ने बाँटे मास्क, सैनिटाइजर एवं फल

कालपीनगर के रेलवे स्टेशन चौराहे स्थित श्री आशुतोष आयुर्वेद भवन में देश के सूचना एं प्रौद्योगिकी के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की 30वी पुण्यतिथि पर कांग्रेंस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अज़य कुमार लल्लू के आवाहन पर तथा जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा के निर्देशानुसार वरिष्ठ काँग्रेसी नेता योगेंद्र नारायण शुक्ल वैध जी की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया तथा सैनेटाइजर, माक्स, दालमोठ बिस्किट व फलों का वितरण किया गया।
शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न तथा सूचना एंव प्रौद्योगिकी के जनक राजीव गांधी की 30वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्री आशुतोष औषधालय के बाहर कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक कर उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, फल व बिस्कुट दालमोठ का वितरण किया गया गया तथा उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में जिस तरह से संचार क्रांति को बढ़ावा दिया गया उसकी चर्चा की गई तथा उन्हें याद किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं० योगेन्द्र नारायण शुक्ल वैध, शरद शुक्ला, आदित्य नगाइच, व्यवस्थापक समीर शुक्ल, लक्ष्मण सिंह जी गौतम, मनोज जाटव एड०, अखिलेश अहिरवार एड०, एच० प्रसाद सलौनिया, युवा काँग्रेस के जिला महासचिव आदिल असलम मंसूरी आरिफ, देवेन्द्र पाठक, भूरे, नौशाद, राम पांडेय, श्याम पांडेय, सलमान, संजीव नगाइच, राजू श्रीवास्तव, नवीन कुमार,शिवम तिवारी, अज़य वर्मा, विदित शुक्ल, रामशंकर गुप्ता नन्ना, बृज बिहारी, सुनील गुप्ता, सफी मुहम्मद, विजय सिंह यादव, लल्लू यादव, प्रशांत तिवारी, अनमोल चौहान, दीपक सैनी, पप्पू माली, सफीक, मोहम्मद यासीन, रामबाबू श्रीवास, चंदी बाल्मीकि आदि लोग बडी सख्यां में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button