उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने कड़े शब्दों में कहा कि समयबद्ध ढंग से समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों से फीड बैक अवश्य लें जिससे निस्तारण में अनावश्यक रूप से बिलंवन हो, इसके अलावा निस्तारण की जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए।

शनिवार को तहसील सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता और एसपी रवि कुमार की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। कुल 42 शिकायतें आईं जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया।

बार संघ के अधिवक्ताओं अध्यक्ष संजीव तिवारी, के के श्रीवास्तव, योगेंद्र अरूसिया, मनोज दूरवार, हल्केसिंह बघेल आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम व तहसीलदार कार्यालयों में स्टाफ की कमी को जनहित में दूर किए जाने की मांग की।

कोंच फिल्म फेस्टिवल से जुड़े पारसमणि, रंजीत कुशवाहा आदि ने जिले की सरकारी बेबसाइट पर कोंच क्षेत्र से जुड़े पुरातत्व स्थलों को जोड़ने, प्रेक्षागृह निर्माण कराए जाने व नगर के मार्गों का नामकरण स्मृतिशेष स्थानीय विभूतियों के नाम पर किए जाने हेतु मांगपत्र सौंपा।

दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने अलग अलग 10 टीमें गठित कीं हैं जो मौकों पर जाकर मामले देखेंगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें पूरी ईमानदारी के साथ निस्तारित किए जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिए।

इधर, मोहल्ला प्रताप नगर में बनकर तैयार हुए नलकूप नं.10 से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलनिगम को तत्काल ही नलकूप जलसंस्थान के हैंडओवर करने के कड़े निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

इस दौरान सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/ प्रभारी ईओ नगर पालिका अशोक कुमार, एसडीएम अंकुर कौशिक, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, बीएसए प्रेमचंद्र यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध मौर्य, बीईओ कोंच शैलजा व्यास, बीईओ नदीगांव विजयबहादुर सचान, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन समेत तमाम जिलास्तरीय व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

आयुष आपके द्वार’ स्टाल का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन –
संपूर्ण समाधान दिवस में सभागार के बाहर तमाम विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उद्घाटन कर समुचित जानकारी ली। उन्होंने ‘आयुष आपके द्वार’ को लेकर आयुर्वेद चिकित्सालय के स्टाल का उद्घाटन भगवान धन्वंतरि के चित्र का पूजन करके किया तथा चिकित्सक डॉ. जितेंद्र वर्मा से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

अन्य स्टालों पर मौजूद अलग अलग विभागों के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के बारे में आमजनों को जागरूक किया।वहीं जिलाधिकारी ने खुले स्थान पर स्टॉल लगे देख स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि इस खुले स्थान पर टिनशैड लगवाने के लिए तत्काल एस्टीमेट बनवाएं और छाया की व्यवस्था कराएं जिससे गर्मी, सर्दी व बारिश के मौसम में परेशानी व अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके।

गलत बैनर पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को फटकारा डीएम ने –
आपूर्ति कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टाल में टंगे बैनर पर अभी भी संपूर्ण समाधान दिवस का नियत दिन मंगलवार अंकित होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को डांटते हुए अबिलंव नया बैनर बनवाने के निर्देश दिए।

मौके पर युवती का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र –
संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची दिव्यांग युवती तान्या पुत्री ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी पटेल नगर का दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही संबंधित चिकित्सकों ने आवश्यक प्रपत्र जांचकर बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button