नगर वासियों की आस्था का प्रतीक है अट्ठारह सौ वर्ष पुराना भूतेश्वर मंदिर

कोंच। जालौन के कोंच नगर में चन्द कुआँ चौराहे पर स्थित भगवान भूतेश्वर महादेव का मंदिर नगर वासियों की आस्था का प्रतीक है। इस मंदिर में सुबह 4 बजे से देर रात्रि तक भक्तों की लंबी भीड़ भगवान के दर्शन के लिए लगी रहती है जानकारी के अनुसार लगभग अट्ठारह सौ वर्ष पूर्व इस मंदिर को एक श्मशान पर निर्माण किया गया था और इसमें भगवान शंकर की शिवलिंग स्थापित की गई थी। इसलिए मंदिर का नाम भूतेश्वर महादेव हो गया उस समय इस मंदिर के चारों ओर घना जंगल था इसलिए भक्त भी बहुत कम जाते थे लेकिन अब यह मंदिर नगर के मुख्य चौराहे पर है भक्तों की मान्यता के अनुसार इस मंदिर में लगातार 40 दिन यदि कोई भक्त भूतेश्वर महादेव की दर्शन करने आता है तो उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है सावन के महीने में इस मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक भक्तों द्वारा किया जाता है नगर वासियों की इस मंदिर में विशेष आस्था है।