कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम दिरावटी में स्थित न्यू पीएचसी केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। मेले में क्षेत्र भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां केन्द्र के सभी लाभार्थियों एवं गर्भवती महिलाओं को साथ लेकर पहुंची और फिर गर्भवती महिलाओं समेत लाभार्थी बच्चों व किशोरियों का वजन जांचकर उन्हें आयरन की गोलियां वितरित की गयीं। न्यू पीएचसी केन्द्र में पदस्थ डॉ अमित कटियार, डॉ रानी, डॉ प्रियम यादव, डॉ नितांत ने हीमोग्लोबिन की जांच करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं में अमित दुबे लेब टेक्नीशियन, ज्योति स्टाफ नर्स सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता केंथी, पुष्पा मनोरी, स्नेहलता बरसेसी, राजकुमारी व रचना पनयारा, सीमा सचान पड़री, बसंती बिरगुआ बुजुर्ग, रंजना दिरावटी आदि संलग्न रहीं।