उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सर्वसमाज के सहयोग से होगी जीत हासिल : सरिता देवी

चुर्खीचुर्खी जिला पंचायत सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी महासमर में उतरकर सरिता देवी ने क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया जहां उन्हें मतदाताओं ने हाथोंहाथ लेते हुए भारी समर्थन देने की बात कही और बुजुर्गों ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

आज सरिता देवी ने क्षेत्र के कई ग्रामों में जनसंपर्क किया और क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर वोट मांगे। प्रत्याशी की शालीनता को देखकर लोगों ने भी जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सरिता देवी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और इस दौरान उन्हें बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और छोटों का स्नेह मिला। कहा कि अगर जनता जनार्दन ने उन्हें एक बार सेवा का मौका दिया तो वह मतदाताओं के भरोसे को टूटने नहीं देंगी। क्षेत्र में विकास को लेकर हर मुद्दे पर आगे रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच रहकर समस्याओं का निदान और क्षेत्र का विकास करेंगी।

चुर्खी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरिता देवी ने कहा कि अभी तक के प्रत्याशियों ने जो वादे किए उन वादों पर वह कितना खरा उतर पाए जनता बखूबी जानती है। वादे सिर्फ वादे ही रह गए। एक बार चुनने के बाद दोबारा प्रत्याशी ग्रामीणों से मिलना तो दूर समस्या तक सुनने नहीं आते इसलिए एेसे प्रत्याशी को चुनें जो उनके बीच रह सके और उनकी समस्याएं सुन सके। मैं अगर चुनाव जीतती हूं तो क्षेत्र का विकास होगा और हमेशा आपके सुख दुख में शामिल रहूंगी। इस मौके पर प्रत्याशी के पति दिवाकर शास्त्री, राजेंद्र सिंह सेंगर, सुरेंद्र सिंह सेंगर, भूप सिंह गुर्जर, प्रदीप तोमर, राजकुमार सरैनी, प्रेमनारायण पाठक पिथऊपुर सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button