डीएम व एसपी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की अध्यक्षता में गल्ला मंडी स्थित तहसील उरई के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक हो इसलिए उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपने 52 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायती पत्रों में से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें संबंधित प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर तत्परता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी ध्यान में रखा जाए कि एक ही समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जल कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य संबंधित अधिकारी करें जनपद में योजनाओं से संबंधित कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं रहना चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर किसान भाइयों को जिलाधिकारी के माध्यम से दो दो किलो सरसों की किट 50 किसान भाइयों को वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन. डी. शर्मा, परियोजना निदेशक डॉ० शिवाकांत द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र मौर्य सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।