कोंच सीएचसी में गर्भवती को रेफर करने के मामले में जांच शुरू, मांगा स्पष्टीकरण

कोंच। सीएचसी कोंच में महिला मरीज के तीमारदार से पैसे ऐंठने और बेवजह महिला को जिला अस्पताल रेफर करने का मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जिस महिला कर्मचारी पर जांच के नाम पर पैसा झटकने का आरोप है उसे नोटिस थमा कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गौरतलब है कि बद इंतजामियों के लिए जाना जाने वाला सीएचसी कोंच रविवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब लेवर रूम में एक बार फिर पैसे का खेल उजागर हो गया और अधिकारियों तक बात पहुंचने के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने जानबूझकर लेवर पेन से कराहती उक्त गर्भवती महिला ज्योति कुशवाहा निवासी तीतरा खलीलपुर का केस कॉम्प्लिकेटेड बताते हुए उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उरई जाते वक्त बीच रास्ते में पहुंचते ही उक्त महिला की एंबुलेंस में नॉर्मल डिलीवरी हो गई। सीएचसी में हुए वर्ताव को लेकर महिला के परिजनों ने खासा हंगामा काटा और अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य ने लेवर रूम में तैनात उक्त कर्मचारी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।