कोरोना संक्रमित सेल्समैन की मौत

कछौना। वर्तमान समय में हर पांचवें घर में सर्दी, जुकाम से लोग पीड़ित हैं। समय से जांच नहीं हो पा रही है। सामान्यतः 3 दिन बाद रिपोर्ट मिल रही है। जीवन रक्षक दवाओं की कमी है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण लोगों की असमय इलाज के अभाव में मौत हो रही है। नगर पंचायत कछौना के मोहल्ला कछौना बाजार पश्चिमी में राकेश जयसवाल उम्र 35 कोविड-19 से संक्रमित थे। जिनकी मंगलवार की शाम मौत हो गई। यह शराब की दुकान पर सेल्स मैन के रूप में कार्यरत थे। इनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। प्रभारी अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई ने बताया कि गंभीर बीमारी थी। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। खून की काफी कमी थी। उन्होंने होम आइसोलेट की सहमति दी थी। हॉस्पिटल एल-2 में भर्ती होने से मना कर दिया। कोविड-19 की दूसरी लहर चालू हो गई हैं। ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। स्टाफ की काफी कमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में 19 स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में कछौना क्षेत्र में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। ओपीडी सेवा बन्द करके प्रशासन ने हाथ खड़े कर लिए हैं। स्वयं जागरूक होकर स्वयं परिवार व समाज को बचाना है। लोगों के अंदर काफी भय व्याप्त है।