उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ओटीएस में पंजीकरण न कराने वाले बकाएदारों पर होगी सख्ती, कटेंगे कनेक्शन : एसडीओ

ओटीएस की तिथि समाप्त होने में बचा केवल एक दिन, महज 15 से 20 फीसदी लोगों ने ही अब तक कराया पंजीकरण

कोंच (पीडी रिछारिया)सरकार ने बकाएदार चल रहे विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई थी जिसके खत्म होने में केवल एक ही दिन शेष है लेकिन अब तक सिर्फ पंद्रह से बीस फीसदी लोग ही इसका लाभ ले सके। एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध मौर्य ने कहा है कि विभाग अब बकाएदारों पर सख्ती बरतेगा और उनके संयोजन उड़ाए जाएंगे।

बिजली उपभोक्ताओं पर विभाग की करोड़ों रुपए की बकाएदारी होने के बावजूद उपभोक्ताओं की दिलचस्पी इस योजना में न के बराबर दिखी है। 31 दिसंबर रात 12 बजे योजना की तिथि समाप्त होने में अब सिर्फ एक दिन ही शेष बचा है और अभी तक उपखंड क्षेत्र के कोंच, नदीगांव और कैलिया में मात्र 15 से 20 फीसदी लोगों द्वारा ही योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया गया है जिससे विभागीय अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।

उक्त योजना के प्रचार प्रसार में विभागीय अधिकारियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, यहां तक कि विभागीय बड़े अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समय-समय पर आयोजित किए गए शिविरों में पहुंचकर योजना की प्रगति को जाना और योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं से अपीलें भी कीं। विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में कर्मचारी भी डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं को योजना के बारे में समझाने में लगे रहे लेकिन इसका फिलहाल कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है।

उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 31 दिसंबर तक सभी बकाएदार उपभोक्ता ओटीएस के तहत अपना पंजीकरण करा लें और सरकार द्वारा दी जा रही ब्याज में छूट का लाभ उठा लें अन्यथा उनके कनेक्शन सख्ती के साथ काट दिए जाएंगे और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा सो अलग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button