उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोंच सीएचसी में जल्द स्थापित होगा हेल्थ एटीएम

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कोंच सीएचसी में जल्द ही हेल्थ एटीएम स्थापित होने जा रहा है। इसके लिए इलाकाई सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री एमएसएमई भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पैसे दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को धन भी मुहैया करा दिया है। हेल्थ एटीएम स्थापित हो जाने पर जनता को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जांचें कराने के लिए अब इधर उधर भटकने और जेब हल्की करने से निजात मिलेगी।

कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे तहसील क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन यहां हेल्थ एटीएम का न होना लोगों को काफी खल रहा था जबकि पिंडारी जैसी छोटी जगह के पीएचसी में हेल्थ एटीएम काफी पहले ही स्थापित हो चुकी है। हेल्थ एटीएम नहीं होने से लोगों को शरीर की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांचें कराने के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा था, साथ ही जेब भी ढीली करनी पड़ रही थी। इलाकाई लोग लंबे अरसे से यहां हेल्थ एटीएम स्थापित कराने की मांग कर रहे थे जिस पर क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री एमएसएमई भानुप्रताप सिंह वर्मा ने गंभीरता से संज्ञान लिया और हेल्थ एटीएम स्थापित करने को लेकर उनकी निधि से 5 लाख 82 हजार रुपए की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। इसकी जानकारी 18 मई को विकास भवन में हुई समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया है। उक्त धनराशि मशीन विक्रेता कंपनी को भी हस्तांतरित की जा चुकी है। उम्मीद की जा सकती है कि मई माह में कोंच सीएचसी में हेल्थ एटीएम स्थापित हो जाएगा। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश बरदिया ने बताया कि अभी हेल्थ एटीएम आया नहीं है, अलबत्ता सीएमओ द्वारा उन्हें इस संबंध में अवगत कराया गया है कि कोंच में जल्द ही हेल्थ एटीएम स्थापित होनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button