उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन

उरई/जालौनजिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। उन्होंने बच्चों से पूरे पखवाड़े में कार्यक्रम में भाग लेने पर हौसला बढ़ाया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने बच्चो एवं उपस्थित अभिभावकों से अपील की जब तक बच्चा 18 साल का न हो तब तक बच्चा को गाड़ी न चलाए। सड़क पर यातायात नियमो का पालन करें।

जिलाधिकारी ने बच्चों को जागरुक करते हुये कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए अपने परिवार के सदस्यो को दुपहिया वाहन तभी चलाए जब आपके पास वैद्य लाइसेंस हो आप स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरो को सुरक्षित रखे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चे स्टंट वाजी करते हुये गलत ढंग से गाडी चलते है जिससे अक्सर दुर्घटनाये होती है। उन्होेंने बच्चों को स्वंय एवं आस पास लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिये प्रेरित करे।

जिलाधिकारी ने बार बार जोर दिया कि यातायात नियम अपनाने से निश्चित ही दुर्घटनाओं में कमी होगी और कहा कि गाड़ी चलाते हुये मोबाइल का प्रयोग न करे आप लोग स्कूल के समय सुबह स्वंय और दोस्तों के साथ अपने बाइक से स्कूल बसों के आगे स्टंट वाजी करते है। सभी ने अपील में कहा कि ‘‘अनुशासित यातायात शहर की जान है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बच्चे अक्सर स्टंट बाजी करते है। मुझे इस तरह की शिकायत मिल रही है उन्होने ने कहा कि इस तरह की स्टंट बाजी बंद करे। नुक्कड़ नाटक में अपील की ’’अपने जीवन से करे प्यार घर पर अपके मम्मी पापा को है आप का इन्तजार’’। इं0 अजय इटौरिया ने कहा कि यदि जागरूकता कार्यक्रम मे सहयोग करने से दुर्घटनाओ मे कमी हो सकती है और यदि हम किसी भी दुर्घटना के कारण जान बचा सके तो हमारे प्रयास सार्थक होगा। बच्चो से भी हमेशा स्वयं एवं अपने पापा से यातायात नियम को पालन करने के लिए प्रेरित करे। बच्चों अपील करेगें तो लोग अवश्य मानेगे।

समापन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिऐ शांति स्वरूप महेश्वरी लक्षण बनानी अलीम सर प्रशस्ति पत्र दिए गए साथ ही जिन स्कूलों के बच्चो ने पूरे पखवारे में किसी भी कार्यक्रम में सहयोग किया उन्हें मेडल दिया गया बच्चो को सड़क सुरक्षा की शपथ जिलाधिकारी ने दिलाई और परिवहन विभाग पूरे पखवाड़े अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, एआरटीओ प्रशासन सौरभ कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, विनय कुमार पांडे, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया आदि सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button