भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी ने 18 वोटों से जीत हासिल कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर किया कब्जा

– संयुक्त प्रत्याशी उर्मिला सोनकर को मात्र 6 मत मिले
उरई। शनिवार दिनांक 3 जुलाई को जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमे भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी ने 18 मतों से जीत हासिल कर जिला पंचायत की कुर्सी पर आखिर अपना कब्जा जमा ही लिया और इस तरह घनश्याम अनुरागी की जनपद के प्रथम व्यक्ति के रूप में ताजपोशी हुई जिसके बाद उन्हें इस विजय का विजयी प्रमाण पत्र सौंपा गया।
शनिवार 3 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिषर में प्रातः 11 बजे से भारी गहमागहमी के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालना प्रारंभ कियाऔर यह प्रतिक्रिया 3 बजे तक चली। इस दौरान जिला पंचायत भवन से लेकर राजकीय कॉलोनी एवं उसके कई मीटर के दायरे में पुलिस फ़ोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात की गयी ताकि किसी भी परिस्थितियों से निपटा जा सके। वही सभी के वाहनों को इस परिधि के बाहर रखा गया। मतदान प्रक्रिया बंद होने के बाद दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुयी। जिसमें कुल 24 सदस्यों ने वोट डाले। जिसमे भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी के पक्ष में 18 वोट डाले गए तो वहीं कांग्रेस से जीती उर्मिला सोनकर जिनमें सपा एवं अन्य पार्टियों का समर्थन था उन्हें कुल 6 मत मिले। जिस दिन से हाईकमान द्वारा घनश्याम अनुरागी टिकट लेकर लौटे थे उसी दिन से उनकी विजय की संभावना बनने लगी थी। वही हारे हुए प्रत्याशी ने प्रशासन पर एकपक्षीय चुनाव कराने के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव कराए गये हैं वह लोकतंत्र की खुली हत्या है। इस पर जीते हुए प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी का कहना है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। उन्होंने पहले दिन से ही आरोप लगाने प्रारंभ कर दिए थे और लगातार प्रेसवार्ता की। जिसमें कहा गया था कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें नामांकन करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद सभी आरोप लगाते हैं उनके सामने चुनाव संपन्न हुआ है और इसमें कहीं पर भी प्रशासन द्वारा ऐसी कोई बात नहीं रखी गई जिससे प्रशासन पर आरोप लगाये जा सके। जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषणा होते कि घनश्याम अनुरागी के समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया वही उनके आवास पर दे दना दन गोले छूटना प्रारंभ हो गये घनश्याम अनुरागी के जीतने पर समर्थकों द्वारा जनकर खुशियां मनाई जा रही थी।