समाजवादी प्रभारियों की बैठक कर सौंपी फाईलें, दिये निर्देश

उरई। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने विधानसभा, ब्लाक, नगर अध्यक्षो के अलावा प्रभारी नियुक्त किए और आज पार्टी कार्यालय में बैठक कर चुनावी फाईलें सौंपी।
सभी नामित प्रभारियों को चुनावी फाईलों को सौंपते हुए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि 26, 27, 28 जुलाई को संबंधित मुख्यालयों पर बैठक करें और सेक्टर तथा बूथ प्रभारियों को बुलाकर उन्हें चुनाव से जुड़ी बातों को गंभीरता से समझाकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाये। ज्यादा से ज्यादा नये वोटर बढ़ाने के फार्म 6 को पूरा कराकर रखें। जैसे ही वोट बढ़ाने को लेकर बीएलओ गांव या नगर में आये। तुरंत फार्म 6 बीएलओ को सौंपे ताकि आपके वोट बढ़ सके। उन्होंने सभी प्रभारियों को जातिगत आंकड़ा और ट्वन्टी यूथ पूरी कर लें। सभी काम पूरा कराकर पार्टी कार्यालय में रिपोर्ट भेजें। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, विधानसभा प्रभारी उरई मानसिंह पाल, प्रभारी माधौगढ़ इकबाल मंसूरी, कुठौंद प्रभारी परमात्मा शरण फौजी नगर अध्यक्ष उरई, वेद यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह संगीत प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष हबीब खां, नगर सचिव शबीउद्दीन, प्रभारी कदौरा शिवा कुशवाहा, सह प्रभारी विधानसभा सभा उरई ज्ञान सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव युवजन सभा सौरभ यादव सेंटू, विधानसभा उरई संतोष कोरी, गोपाल गहोई, प्रभारी जालौन ब्लाक शिवम सेंगर, धीरेन्द्र सिंह शनि, ध्रुव यादव ऐर, सहित अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।