निषाद पार्टी 25 को मनायेगी फूलन देवी का शहादत दिवस

उरई। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) द्वारा कालपी स्थित डाक बंगले में की गई सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद 25 जुलाई को शहादत दिवस मनाने आयेंगे शेखपुर गुढ़ा कालपी निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद और प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद का स्वागत किया गया।
बैठक में वीरपाल चौहान, चरन सिंह चौहान ने निषाद पार्टी में सदस्यता ग्रहण की साथ ही आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई और नए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए। वीरपाल चौहान, चरन सिंह चौहान, कल्लन पाल अड़ेतिया, कालीदीन पाल, भारत सिंह निषाद जिलाध्यक्ष, माता प्रसाद निषाद, सत्य प्रकाश निषाद जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, शकुंतला निषाद जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा देवदत्त निषाद, जितेंद्र निषाद, चंद्रशेखर निषाद, छोटे निषाद, अभिषेक निषाद, राजू निषाद, मनोज निषाद, देवेंद्र निषाद, राजेंद्र निषाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।