बरसात की पहली बारिश ने नगर पालिका उरई की कार्यप्रणाली की खोली पोल, कहीं कीचड़ तो कहीं जलभराव

– मोहल्ला वासियों ने सभी अधिकारियों शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई
उरई। उरई तहसील के मुख्यालय उरई वार्ड नंबर 14 मामला मोहल्ला इंदिरा नगर अजनारी रेलवे क्रॉसिंग का है इन दिनों गंदगी का आलम बना हुआ है आम रास्ते में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से घरों से निकलने वाला व्यर्थ पानी आम रास्ते में एकत्रित हो रहा है। वह व्यर्थ पानी कीचड़ मैं तब्दील हो रहा है लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी जानकारी होने के बावजूद भी इससे अनजान बने हुए हैं।
मोहल्ला वासियों का आरोप है कि प्रशासन के पूर्व कार्यकाल से लेकर अब तक मोहल्ले के आम रास्ते की ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया पानी के जमावड़े से मोहल्ले वासियों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा लाखों रुपए रोड के लिए आते है। वार्ड सभासद से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष तक चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन यहां का रोड नहीं डलवा रहे दो पहिए वाहन राहगीरों को घूम कर दूसरे रास्ते से निकलना पड़ता है आम रास्ते में करीब 3-4 फिट पानी एकत्रित है छोटे-छोटे बच्चे कई बार इसमें फिसल कर गिर जाते हैं
प्रशासन के द्वारा समस्या पर गौर न करने से मोहल्ला वासी गुस्साए विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं जब मोहल्ला वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन नहीं सुनता है। हम लोग मुख्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे जहां पर आम रास्ता से मोहल्ला वासियों को निकलना हुआ दुश्वार एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कहती है कि उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त सड़कें बनाई गई लेकिन यहां पर नजारा कुछ और ही देखने को मिला जहां गड्ढे में सड़के नजर आ रही हैं बरसात शुरू होते ही लोगों का निकलना दुश्वार हो जाता है मोहल्ला वासियों ने सदर विधायक गौरीशंकर से शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद शिकायती पत्र नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
मोहल्ला वासियों सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी को भी शिकायत की तब भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई मोहल्ला वासियों का कहना है कि मेरा यह आम रास्ता है यहां से निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया एक तो यह रास्ता बीमारी को भी बढ़ावा दे रहा है अगर कोई जल्दी में जा रहा हो तो बहुत बुरी स्थिति निकलने की रहती है। मौजूद मोहल्ला वासी पण्डित हरि महाराज, इजी0 लखनजी शर्मा, विवेक शांडिल्य, डॉ. शील मिश्रा, राकेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, प्रहलाद ठाकुर, राधेश्याम गुप्ता, संदीप प्रजापति, रमेश पाल, जगमोहन निषाद, राघवेश शर्मा, रमेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रचना राठौर, रामबाबू विश्वकर्मा रंजीत कुशवाहा, सैकड़ों मोहल्ला वासी रहे।