कोरोना में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई में मददगार होगा एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

उरई। आज जनपद जालौन के उरई शहर में स्थित एक होटल में एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे उन्होंने अपनी सुविधाओं के विषय में बतलाया एवं कोरोना काल के दौरान इस बीमारी से मृत हुए अभिभावकों के बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं को बतलाया।
प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कोरोना से मृत हुए माता पिता के बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगा। संस्था ऐसे बच्चों को फीस में पचास फीसदी की छूट भी देगी। यह बात संस्था के वाइस चेयरमैन नीरज खत्री ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि एसआरजीआई झांसी की संस्था है, जो बीटेक, एमटेक (इंजीनियरिंग) के साथ पॉलिटेक्निक, बी फार्मा, डी फार्मा, बीएसए, एमसीए, बीबीए, एमबीए जैसे कोर्स संचालित करती है। इस बार संस्था ने निर्णय लिया है कि कोविड 19 के दौरान ऐसे बच्चे जिनके माता पिता या कमाने वाले किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई हो उनके बच्चों को संस्था में संचालित कोर्स में पचास फीसद फीस में छूट दी जाएगी। इसके अलावा सेना में शहीद होने वाले शहीद के आश्रितों एवं पत्रकारों के बच्चों को भी ट्यूशन फीस में पचास फीसदी की छूट मिलेगी। संस्था के एमडी अभिनव राय ने बताया कि कोरोना के चलते फीस भी एक साथ जमा नहीं करनी होगी। तिमाही फीस जमा करने की सुविधा रहेगी। मेधावी छात्रों को स्कालरशिप मिलेगी। इस दौरान एसआर ग्रुप के डॉ सीपी गुप्ता, डॉ रमाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।