कचरे से नाले नालियां चोक, बारिश के पानी से लबालब हुईं सड़कें

कोंच। सोमवार को सुबह अचानक आसमान काले घने बादलों से घिर गया और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो तकरीबन डेढ घंटे तक जारी रही। तेज बारिश होने से सड़कों और गलियों में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, दोनों ओर बनी पक्की नालियां कूड़े के ढेरों से भरी होने के कारण चोक हो गईं और बारिश का पानी सड़कों में भर गया जिसके चलते लोगों को घुटनों तक पानी के बीच रास्ता तय करना पड़ा।
वहीं सड़क किनारे रखा लोगों का सामान भी पानी में बहता हुआ नजर आया। जिससे गरीबों और रोड पटरी पर बसर करने बालों का काफी नुकसान हो गया। नालियों में जमा कूड़ा भी बारिश से नालियां उफनाने पर सड़कों पर जमा हो गया जिससे लोगों के सामने अब गंदगी की एक नई समस्या खड़ी हो गई है। विचारणीय विषय यह है कि बारिश के पहले ही अगर नगर पालिका ने नाला सफाई को औपचारिकताओं में निपटाने के बजाए मुकम्मल ढंग से सफाई की व्यवस्था कराई गई होती तो कस्बे में जलभराव की यह स्थिति शायद नहीं होती।