आगामी त्यौहार को लेकर एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

कालपी। कोतवाली कालपी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 21 जुलाई को बकरीद को लेकर मौजूद लोगों के सुझाव लिये गये तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
गुरूवार की दोपहर साढ़े तीन बजे कालपी कोतवाली में आगामी 21 जुलाई को बकरीद के त्यौहार को लेकर शुरू हुई शान्ति समिति की बैठक में मौजूद लोगों से सुझाव मांगे गये तथा लोगों ने बिजली, पानी, सफाई व नवाज के स्थलों से सम्बंधित सुझाव दिये। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि बिजली व पानी तथा सफाई के अलावा सुधारों को रोकने की बेहतर व्यवस्था की जायेगी तथा सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक 50 लोग दो गज की दूरी के हिसाब से नमाज अदा कर पायेगे तथा यदि कोई नई गाइड लाइन आयेगी तो भी आपको सूचित कर दिया जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार के दौरान यदि कोई समस्या किसी को आती है तो उन्हें सूचित करे समस्या का हल होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिबन्धित स्थलों पर कुर्बानी न करे तथा न ही खुली जगह पर बन्द स्थल पर कुर्बानी करे तथा उसका जो भी बेस्ट निकले उसको सुरक्षित जगह पर फेके। ईओ नगर पालिका परिषद सुशील कुमार ने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने की बात कही। वही पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने कहाकि बकरीद को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है यहां हिन्दू व मुसलमानों में आपसी भाईचारा है। इस दौरान प्रमुख रूप से क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा, एसएसआई शीतला प्रसाद मिश्रा, मुफ्ती तारिक अख्तर, हाफिज इरशाद, राम प्रकाश पुरवार, अवधेश तिवारी सभासद, सुरजीत सिंह सभासद, धीरू गोयल, मुजीब अल्लामा, रमेश यादव, राधेश्याम यादव, लाला भाई, मोहम्मद एहसान आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।