भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस पर रोपे पौधे, जरूरतमंदों को फल बांटे

कोंच। भारत विकास परिषद ने अपने स्थापना दिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। स्थापना दिवस को भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाते हुए रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए सभी अपने अपने घरों में पौधे अवश्य लगाएं। इसी के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जरूरतमंदों को फल वितरित किए। इस मौके पर अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी, सचिव विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी घुरा, राजीव रेजा, श्रीकांत गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
उधर, नदीगांव में गैस एजेंसी पर वृक्षारोपण किया गया। नदीगांव में दीवौलिया गैस एजेंसी पर इंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर मनीष कुमार और सेल्स ऑफिसर सत्यम मिश्रा जालौन के निर्देश पर वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें दर्जन भर पेड़ एजेंसी कैंपस के आसपास लगाए गए। एजेंसी आने बाले हर ग्राहक को एक लाइफबॉय साबुन मुफ्त में दिया गया। एजेंसी के संचालक आशीष दीवौलिया ने कहा कि उनके पास जो भी आदेश आता है उसका पूरी तरह से निर्वाहन किया जाता है। ग्राहक की हर समस्या उनकी समस्या है। इस दौरान आशीष दीवौलिया, राजपाल प्रजापति, मोनू भटनागर, कोमल सिंह, सचिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।