उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

डाक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब स्वर्णिम द्वारा डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

उरई। इनरव्हील क्लब स्वर्णिम उरई द्वारा 1 जुलाई को नए सत्र का शुभारंभ हुआ जिसके कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की प्रेसिडेंट पुष्पा अग्रवाल एवं सेक्रेटरी उर्वशी सिंह एडिटर सुविधा गुप्ता के द्वारा गणेश जी और सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नीलेश एवं सीएमओ डॉक्टर उषा सिंह रही

डॉक्टर डे पर क्लब की तरफ से डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्यतः डॉक्टर अंजना जोकि पंच कर्मा के माध्यम से लोगों की सेवा कर रही हैं उनको सम्मानित किया गया फिर डॉ रश्मि माहेश्वरी जो कि रूरल एरिया में गवर्नमेंट डॉक्टर हैं कोरोना काल में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव और हमारी जिले की सीएमओ डॉ उषा सिंह जी को सम्मानित किया गया इसी प्रोग्राम के साथ इनरव्हील क्लब ने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जिसमें उन्होंने 101 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया और बरगद पीपल अशोक व आंवला आदि के वृक्ष रोपे गए और साथ में ट्री गार्ड भी लगाए गए। उक्त सभी कार्यक्रम कोरोना नियमों का पालन करते हुए किए गए। सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में आई सीएमओ डॉक्टर उषा सिंह ने सभी को स्वास्थ्य के विषय में बताया कि हमें कैसे ध्यान रखना चाहिए और करो ना काल में हम लोगों को किन-किन चीजों का विशेष ख्याल रखना चाहिए नीलेश जी ने भी अपने उत्तम विचारों से हम सभी को अवगत कराया कि समाज में हम लोगों को किस तरह से अपना योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में इनरव्हील मेंबर्स का भरपूर सहयोग रहा। आए हुए मेंबर में क्लब आईएसओ शिल्पी अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री शालिनी तिवारी, कैबिनेट मेम्बर नेहा उपाध्याय, पिंकी दीक्षित आभा तिवारी आदि बहने उपस्थिति रही। इस प्रोग्राम जी प्रोजेक्ट इंचार्ज व एडिटर सुविधा गुप्ता व सचिव उर्वशी सिंह ने सभी आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया और पूरी साल इसी तरह से इनरव्हील क्लब समाज के लिए तरह-तरह के कार्य व सेवा करता रहेगा यह संकल्प के साथ कार्यक्रम समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button