हर नागरिक को टीके का सुरक्षा कवच धारण करना होगा : विधायक

कोंच/जालौन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुन कर क्षेत्रीय विधायक ने लोगों से टीके लगवाने की मनुहार की। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना से जंग लड़ रहा है जिसमें एक सौ पैंतीस करोड़ देशवासी सैनिकों की भूमिका में फ्रंट लाइन पर खड़े होकर मुकाबला कर रहे हैं। हर सैनिक को वैक्सीन का सुरक्षा कवच धारण करना होगा तभी यह जंग जीती जा सकती है। नगर भाजपा द्वारा आयोजित लाइव संवाद सेक्टर गोखलेनगर के बूथ संख्या 482 पर बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र पटैरिया एडवोकेट के आवास पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन की उपस्थिति और नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के नेतृत्व में सुना गया। इस अवसर पर जिलामंत्री अंजू अग्रवाल, केसरीमल तरसौलिया, आशुतोष मिश्रा, प्रेमनारायण वर्मा, अनिल अग्रवाल, मनीष नगरिया, प्रदीप वर्मा, राकेश वर्मा, अवध यादव, राहुलबाबू अग्रवाल, विकास पटेल, ऋतुराज प्रजापति, आदि मौजूद रहे।