भाजपा हाईकमान ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी का नाम किया घोषित

उरई/जालौन। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 26 जून से होगा तथा इसके लिए मतदान 3 जुलाई को होना तय है। इसके बावजूद अभी तक किसी भी राजनैतिक दल ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा की हिम्मत नहीं जुटा सके है। फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बाजी मार दी है।
आज गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी एवं भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन व माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, एवं सांसद की संस्तुति पर भाजपा हाईकमान ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा पर अपनी मोहर लगाते हुए पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घनश्याम अनुरागी को घोषित किये जाने की खबर लगते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दिखाई देने लगी है। यही कारण है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी को बधाई देने का तांता शुरू हो गया है सबसे पहले बधाई देने वालों में कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन माधौगढ़ विधायक मूल चन्द्र निरंजन व राम अनुग्रह सिंह राम जी राजावत सहित दर्जनों भाजपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी को चुनाव से पहले ही विजयश्री की माला डालकर बधाई दी।