उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

महामूर्ख सम्मेलन में मूर्खाधिराज बने अखिल की जमकर खोली गईं पोलें

हंसी ठठ्ठे के बीच कोंच की सांस्कृतिक विरासत महामूर्ख सम्मेलन संपन्न

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच की पांच दशक पुरानी सांस्कृतिक धरोहर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन होली के सतरंगी पर्व पर मंगलवार की दोपहर सर्राफा बाजार में संपन्न हुआ। अबकी दफा आयोजन की कमान सामाजिक संस्था दर्पण जन कल्याण सेवा समिति एवं वागीश्वरी साहित्य परिषद ने संयुक्त रूप से संभाली। मूर्खों की जमात के बीच विदूषक दूल्हे के वेश में सजे धजे मूर्खाधिराज अखिल वैद की बारात जैसे ही आयोजन स्थल पर पहुंची, मूर्खों की जमात ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपनी ऊल जलूल हरकतों के लिए विख्यात कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिल वैद को इस साल का महामूर्ख सम्मान बख्शा गया था।

दर्पण संस्था के रंगकर्मी स्व. हर्ष उपाध्यय की स्मृति में आयोजित महामूर्ख सम्मेलन में मूर्खाधिराज की बारात बैंड बाजों के साथ उनके प्रताप नगर स्थित उनके आवास से उठी और भुंजरया चौराहे पुरानी स्टेट बैंक, नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा, मानिक चौक होकर आयोजन स्थल सर्राफा बाजार पहुंची। बाराती मस्ती में झूम कर नाच रहे थे। आयोजन समिति के लोगों ने महामूर्ख को हाथों हाथ लेकर मंच पर पधरवाया और उनके कंठ में गजरे और गुझिया पपड़िया की माला डाल कर उन्हें अपनी मूर्खता पर खुश होने का अवसर दे डाला। आयोजक बागीश्वरी साहित्य परिषद के अध्यक्ष अरुण वाजपेयी, दर्पण के प्रबंधक मृदुल दांतरे, सूर्यदीप सोनी, मधुर गर्ग, अमन सक्सेना, बसंत अग्रवाल, ध्रुव सोनी, अभय दांतरे, निखिल सोनी, ऋषि झा आदि ने मूर्खाधिराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मूर्खाधिराज अखिल वैद ने इस परंपरा को कोंच नगर की विरासत बताते हुए कहा कि लोगों को आपसी बैमनस्यता त्याग कर, अपने अंदर की बुराइयों को जला कर, खुद प्रसन्न रहने और दूसरों को प्रसन्न करने की कला सीखने की जरूरत है। इसके बाद हास्य और प्रहसन के दौर में जहां मूर्खाधिराज से जुड़े अतीत को कुरेद कर उनकी पोलें खोली गई, वहीं मंच पर विराजे अन्य छोटे बड़े मूर्खों को लेकर भी गजब की व्यंग्यिकाएं परोस कर माहौल को खुशगवार बनाए रखने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देकर नंदराम स्वर्णकार, वीरेंद्र त्रिपाठी ओंकारनाथ पाठक, संतोष तिवारी सरल, सुनील कांत तिवारी, भास्कर सिंह माणिक्य आदि ने ऑडियंस को मूर्ख बनाकर हंसाया और खूब गुदगुदाया। पेशे से शिक्षक कमलेश निरंजन ने बेजोड़ हास्य व्यंग प्रस्तुत कर सम्मेलन अपने नाम कर लिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी, विनोद अग्निहोत्री, डॉ. दिनेश उदैनिया, अशोक राठौर, प्रदीप गुप्ता, राघवेंद्र तिवारी, सुनील लोहिया, आनंद अग्रवाल, चौधरी धीरेंद्र यादव, किशोर यादव, अमित शुक्ला, राजेंद्र निगम, राघवेंद्र तिवारी, मदन मोहन गुप्ता, प्रह्लाद सोनी, रामकिशोर पुरोहित ललिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया, विधान सभा प्रत्याशी रहे सिद्धार्थ दीवौलिया, मोहम्मद अहमद, शीलू उदैनिया, राजेंद्र वेदी, राजीव रेजा, नरसिंह गहरवार, रामशंकर छानी, राकेश गिरवासिया, अमरेंद्र दुवे, अरुण कनकने, विमल याज्ञिक, विक्की राठौर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button