सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे समाजसेवियों द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। जिला प्रशासन के निर्देशन मे नगर पालिका उरई, भारत विकास परिषद, रक्तकणिका फाउण्डेशन एवं महिला पतांजली योग समिति बार्ड के सभासद के द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो मे वेक्सीन लगवाने मे सक्रियता लाने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे झाँसी रोड उरई मे एक वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प मे 45+ लोगो को वैक्सीनेशन कैम्प मे पहुँचाने के लिए नगर पालिका के चैयरमैन अनिल बहुगुणा, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 अजय इटौरिया, रक्तकर्णिका फाण्डेशन से डाॅ0 ममता स्वर्णकार, लक्ष्मण दास बबानी सभासद, इनरव्हील स्वर्णनिम क्लव से पूष्पा अग्रवाल, शशि सौमेन्द्र सिंह, आरती उपाध्याय सुमन शर्माके नैतृत्व मे प्रातः 8ः30 बजे झाँसी रोड एवं शान्ति नगर की बस्ती मे भारत विकास परिषद के अध्यक्ष लखनलाल चंदइया, जिलाध्यक्ष राजेश निगोतिया, मोहल्ले के सभासद मान्वेन्द्र सिंह पाल और संतोष कुमार ने टोली बनाकर घर की कुण्डी खटकाकर सम्पर्क किया। लोगो के अन्दर पनपी वैक्सीन से सम्बधित अवधारणाओ को दूर किया और बैक्सीन लगाने के लिए तैयार किया। आज वैक्सीन कैम्प मे 40 लोगो ने वैक्सीनेशन करवाया। कल भी 45+ लोगो का सनातन धर्म इण्टर कालेज मे वैक्सीनेशन हुआ था। लोगो मे नगर पालिका एवं समाजिक लोगो के घर घर सम्पर्क करने मे बहुत उत्साह रहा। भारत विकास परिषद, रक्तकर्णिका फाउण्डेशन, महिला पतांजली योग समिति, इनरव्हील स्वर्णनिम क्लव के कार्य की सराहना की। और कहा कि आपने घर आ करके हम लोगोे के मन मे फैली भ्रान्तियाँ को दूर किया। आज हम वैक्सीन लगाकर बहुत खुश है। वैक्सीन लगाने वाले लोगो ने सभी से कहा कि वैक्सीन पूणतः सुरक्षित है। सभी लोग वैक्सीन लगवाये। आज की वैक्सीनेशन टीम मे विनीता, सुनीता, चन्द्रमुखी, अरविन्द ने वैक्सीन लगाई। भारत विकास परिषद ने अपील की कि कल दिनांक 17 जून 2021 को गौतल बुद्ध स्कूल, करमेर रोड, उरई मे 45+ वैक्सीनेशन की जायेगी। वार्ड न0 3 और 21 मुहल्लेवासी गौतल बुद्ध स्कूल, करमेर रोड, वैक्सीन लगवाये।