उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

त्योहार की तरह मनाया जा रहा है टीकाकरण उत्सव, कस्बे में तीन जगह लगे कैंप

कोंच (पी.डी. रिछारिया) टीकाकरण उत्सव अब त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। समाजसेवा से जुड़े लोग और स्वयंसेवी संगठन अपने इलाकों में टीकाकरण शिविर लगवा कर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन करा रहे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार देकर वैक्सीनेटेड लोगों का सम्मान भी कर रहे हैं। मंगलवार को 45 प्लस बालों को वैक्सीन देने के लिए कस्बे में तीन जगह गुरुप्रसाद फिलिंग स्टेशन नदीगांव रोड, गांधीनगर में सिंहवाहिनी मंदिर के पास और बारसंघ के तत्वाधान में शिविरों का आयोजन किया गया। सीएचसी कोंच प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को कस्बे में 45 प्लस के 170 तथा 18 प्लस के 80 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। एंटीजन की 117 जांचों में सभी नेगेटिव आए जबकि 85 की आरटीपीसीआर भेजी गई है।

गुरुप्रसाद फिलिंग स्टेशन पर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, सीओ राहुल पांडे ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया और इलाकाई लोगों से अधिकाधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है बल्कि रूप बदल बदल कर सामने आ रहा है। तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत अपने आप को और परिवार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीका बेहद जरूरी है। वैक्सीन लगवाने बाले लोगों का उत्साह बर्द्धन करने के लिए आयोजक गोपाल शुक्ला ने एक लीटर पेट्रोल फ्री दिया।

इस दौरान प्रमोद शुक्ला, पूर्व सभासद अनिल दतिया बाले, प्रमोद महाराज, सुलभ कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, दीपक यादव, डॉ. राजीव शर्मा, अजय झा, प्रताप सिंह, अर्चना, साधना मिश्रा आदि मौजूद रहे। तहसील सभागार में बारसंघ कोंच की ओर से शिविर लगवाया गया जिसमें अधिवक्ताओं के अलावा आसपास रहने बाले लोगों ने टीके लगवाए। एसडीएम अशोक कुमार, बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव, कमलेश चोपड़ा, राकेश तिवारी, रामलखन कुशवाहा, अनंतपाल यादव, योगेंद्र अरूसिया आदि मौजूद रहे। मोहल्ला गांधी नगर वार्ड संख्या 1 में अरविंद रजक की मकान पर कैंप लगाकर 45 प्लस बाले 50 लोगों को वैक्सीन दी गई। इस दौरान डॉ. मंगलाचरण वाजपेयी, सभासद पुष्पेंद्र सरोनया, रचना देवी, छाया देवी, राजमोहन वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button