मेडिकल किट वालंटियर्स को वितरित कर कोरोना के खिलाफ़ जागरूकता अभियान शुरू

उरई/जालौन। गाँव स्तर पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने, वेक्सीनेशन करवाने एवं प्राथमिक जाँच तथा बचाओं को लेकर गावं गावं में सामाजिक संगठन बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के वालंटियर्स ने कार्य शुरू कर दिया है, जन विकास, नवसर्जन ट्रस्ट, दलित फाउंडेशन अहमदाबाद की और से प्राप्त मेडिकल किट को मंच के 110 ग्राम स्तरीय वालंटियर्स को वितरित करते हुए उन्हें प्रशिक्षित एवं संवेदित किया गया है, जो की अपने गांव में लोगों को जागरूक करेंगे एवं प्राथमिक जाँच करते हुए पहले चरण में जालौन जिले के लगभग 150 गावं की स्तिथि रिपोर्ट तैयार करेंगे।
गाँव में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने एवं प्राथमिक जाँच शिविर लगाने के बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के वालंटियर्स के कोर्डिनेशन टीम बनाई गयी है, जिसमे रामकुमार 15 गाँव, धर्मपाल 15 गाँव, रीता देवी 15 गाँव, अजीत 10 गाँव, रिहाना 15 गाँव, कृष्ण कुमार 15 गाँव, राजेश गौतम 10 गाँव, रामसिंह 10 गाँव, विमल कुमार 15 गाँव, संजय वाल्मीकि 10 गाँव, राजकुमार 10 गावं, राजेश्वरी 10 गाँव में गावं स्तरीय वालंटियर्स के साथ कोर्डिनेट करेंगे व सप्ताह रिपोर्ट तैयार करेंगे। बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया की कोरोना महामारी ने पुरे देश व दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित किया है, कोरोना के इस दुसरे चरण ने ग्रामीण क्षेत्र को भी प्रभावित किया है कोरोना को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा डर भर गया है, क्यूंकि ग्रामीण स्तर पर लोगों में जागरूकता का बहुत आभाव है कुलदीप कुमार बौद्ध ने जन विकास, नवसर्जन ट्रस्ट व दलित फाउंडेशन अहमदाबाद का धन्यवाद देते हुए कहाँ की येसे संकट के समय में उक्त संस्था दुवारा बुंदेलखंड के जालौन जिले लोगों के लिए मेडिकल किट देकर जो सहयोग किया है, उसके लिए हम सब आभारी है, साथ ही अपने ग्राम स्तरीय वालंटियर्स के माध्यम से गावं स्तर पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए पहले चरण में जालौन जिले के 150 गावं में टीम काम करेगी, व उसकी स्टेटस रिपोर्ट जारी करेगी।
वालंटियर्स को मेडिकल किट में दी गयी सामग्री : 1 कोरोना जागरूकता बुकलेट,1 टेम्प्रेचर मशीन, 1 ओक्सिमीटर, 1 भाप मशीन( स्टीमर), 1 सेनेटाईजार, पैरासीटामोल को गोलियां,1 सेट ग्लब्स दस्ताने, 1 पैकिट गुवारे,1 बैग व रिकोर्ड रखने के लिए फ़ॉर्मेट आदि।