अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) व परशुराम सेना कालपी द्वारा मनाई गई परशुराम जयन्ती

कालपी। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा रा व परशुराम सेना के आवाह्न पर भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूरे नगर व कालपी क्षेत्र में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया तथा कोरोना महामारी से निजात मिले ऐसी कामना की गई।
शुक्रवार की सुबह अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को अपने-अपने घरों पर भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाने के लिये अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) व परशुराम सेना कालपी द्वारा किये गये आवाह्न पर कालपी नगर व क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान परशुराम जी के स्वरूप का पूजन अर्चन किया तथा दोपहर 12 बजे के अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) के पदाधिकायों ने नवीन दुर्गा मन्दिर में भगवान परशुराम जी के विशाल स्वरूप का पूजन अर्चन आरती फूलमाला पहनाकर मिष्ठान का भोग लगाकर जन्मोत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया तथा कोरोना महामारी से आम जनमानस को शीघ्र छुटकारा मिले की प्रार्थना की गई। इस दौरान आशुतोष मिश्रा राम कुमार तिवारी हरिश्चन्द्र दीक्षित आर.एन. शुक्ला ज्ञानेन्द्र मिश्रा अवधेश बाजपेयी जयनारायण अवस्थी विवेक तिवारी अशोक तिवारी भुल्लन महाराज सुमित अवस्थी आदि उपस्थित थे।