सर्जिकल वार्ड में 50 बेडों के लिए पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जायेगी : डीएम

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज जिला पुरूष अस्पताल में जनपद की तीनों चीनी मिलों के सहयोग से संचालित होेने वाले ऑक्सीजन सप्लाई रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने चीनी मिल अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था पाइप लाइन के माध्यम से सर्जिकल वार्ड के 50 बेडों के लिए की जायेगी ताकि जरूरत पड़ने पर सर्जिकल वार्ड को कोरोना मरीजों के लिए एल-2 के रूप में संचालित किया जा सके और उन्हें 24 घंटे विद्युत/जनरेटर के माध्यम से आक्सीजन की सप्लाई की जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में 24 घंटे विद्युत निर्वाध चालू रहे, इसके लिए समस्त कार्य समय से पूर्ण करा लें, निरीक्षण के दौरान चीनी मिल अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि आक्सीजन प्लाट का कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा और मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0 शाक्य को निर्देश दिये कि ऑक्सीजन प्लान्ट एवं विद्युत आदि की व्यवस्था संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर करायें।